होलिका दहन में अखिलेश-मायावती का पोस्टर जलाने के आरोप में BJP नेता पर केस दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 24, 2019 - 12:07 PM (IST)

लखनऊ: बाराबंकी जिले में होलिका दहन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व बसपा सुप्रीमो मायावती के पोस्टर जलाने वाले भाजपा नेता राम बाबू द्विवेदी व उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज किया है।

अखिलेश यादव ने होलिका में अपना व मायावती का पोस्टर जलाए जाने का फोटो अटैच करते हुए ट्वीट किया था कि बाराबंकी में इस होलिका दहन का संदेश स्पष्ट है कि दलित व पिछड़े समाज को भाजपा काल में वैसे ही दबाया व जलाया जाएगा। वहीं विधान परिषद सदस्य राजेश यादव ने थाने में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।

इससे पहले होलिका दहन करने आए भाजपा नेता ने बताया था कि यह परम्परा प्राचीनकाल से चली आ रही है, इस त्यौहार की मान्यता है कि आज के दिन एक बुआ अपने भतीजे को लेकर आग में बैठी थी जिसमें कुटिल बुआ तो भस्म हो गई लेकिन सदाचारी भक्त भतीजा सकुशल आग से बच गया। आज हमने उन्हीं मान्यताओं को ध्यान में रखकर बुआ और भतीजे दोनों को भस्म किया है।

Anil Kapoor