लोकसभा चुनाव में 12 ज्वाइंट रैली करेंगे अखिलेश-मायावती, यहां से भरेंगे हुंकार

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2019 - 01:19 PM (IST)

लखनऊः लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन पूरे दमखम से मैदान में उतरने को तैयार है। सूत्रों के मुताबिक सपा, बसपा और आरएलडी गठबंधन अपने उम्मीदवार के लिए संयुक्त प्रचार और साझा जनसभाएं करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक यूपी के पहले चरण में 2 साझा जनसभाएं आयोजित होंगी। 7 अप्रैल को देवबंद में आयोजित रैली से शुरुआत होगी। 8 अप्रैल को मेरठ लोकसभा सीट के लिए अखिलेश-मायावती संयुक्त प्रचार करेंगे। जिसके बाद 9 अप्रैल को नगीना लोकसभा सीट पर ज्वाइंट रैली की जाएगी। आरएलडी नेता अजित सिंह और जयंत चौधरी गठबंधन की रैलियों में शामिल होंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा एक साथ चुनाव मैदान में उतरे हैं। सीटों पर बनी सहमति के तहत राज्‍य में सपा 37 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। तीन सीट राष्‍ट्रीय लोकदल (RLD) को दिया गया है। आरएलडी मथुरा, मुजफ्फरनगर और बागपत से चुनाव लड़ेगी।  रायबरेली और अमेठी लोकसभा क्षेत्र को कांग्रेस के लिए छोड़ा गया है।

Ruby