अखिलेश ने मृतक महिला दरोगा रश्मि यादव के परिजनों से की मुलाकात, बोले- ‘CM की जाति के लोग अन्याय कर रहे...’

punjabkesari.in Monday, Apr 25, 2022 - 09:57 AM (IST)

लखनऊ: पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गत शुक्रवार को अमेठी स्थित सरकारी आवास में फंदे से लटकी पायी गयीं पुलिस उपनिरीक्षक रश्मि यादव के लखनऊ स्थित आवास पर जाकर उनके परिजन से मुलाकात की और शोक जताया। दरोगा ने फंदा लगाकर कथित रूप से खुदकुशी कर ली थी।

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश रविवार को लखनऊ में गोसाईंगज क्षेत्र के मलौली गांव स्थित रश्मि यादव के घर पहुंचे और उनके परिजन से मिलकर शोक जताया और संवेदना व्यक्त की। अमेठी जिले के मोहनगंज थाने में तैनात दरोगा और महिला हेल्पडेस्क प्रभारी रश्मि यादव का शव संदिग्ध परिस्थितियों में थाना परिसर में बने सरकारी आवास के कमरे में फंदे से लटका मिला था। हालांकि रश्मि के पिता ने हत्या किये जाने का आरोप लगाया है। अखिलेश ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि जित तरह से महिला दरोगा का तथाकथित ऊंची जाति के अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया गया, वह दुःखद और निंदनीय है। उन्होंने कहा कि न्यायालय इसका तत्काल संज्ञान ले और दोषियों को निलंबित कर जांच कराये।

अखिलेश ने कहा कि रश्मि को न्याय दिलाने के लिये सपा विधानसभा में सवाल उठायेगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार को विधिक मदद देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने कानून-व्यवस्था का सारा ढांचा बर्बाद कर दिया है। सपा प्रमुख ने कहा कि पुलिस दबाव में काम कर रही है और राजनीतिक फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static