जातिगत जनगणना से समाज के हर वर्ग को मिलेगा उसका वाजिब हक: अखिलेश

punjabkesari.in Tuesday, May 22, 2018 - 01:51 PM (IST)

लखनऊ: आधार को जाति से जोडऩे की वकालत करते हुये समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज कहा कि जातिगत जनगणना से समाज के हर वर्ग को उनका वाजिब हक मिल सकेगा।  

अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था में अवसर अधिकार और सम्मान सही तरीके से तभी मिल सकता है जब आबादी के हिसाब से जातिगत जनगणना के आंकड़े सामने आये। अखिलेश यादव ने कहा कि आधार से जाति को जोड़ देना चाहिए जिससे सबको अपनी आबादी की जानकारी हो सके और उनको हक मिल सके।  

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियां जनविरोधी हैं। जनता की समृद्धि और खुशहाली की दिशा मेें प्रदेश सरकार का रवैया उदासीन है। भाजपा सरकार की दोष पूर्ण नीतियों से असहमति रखने से जनता का उत्पीडऩ किया जा रहा है। लोकतंत्र के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है।   अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधियों ने कहा कि समाजवादी पार्टी में ही कूर्मि समाज का सम्मान सुरक्षित है। आगामी लोकसभा चुनाव में कूर्मि समाज अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी को जीत दिलाने का काम करेगा।

Ruby