बसपा की हार के बाद राजा भैया के साथ शेयर की गई फोटो को अखिलेश ने ट्विटर से किया डिलीट

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 06:25 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की 10 सीटों के लिए हुए राज्यसभा चुनाव में बीजेपी के 9 उम्मीदवारों ने विजय हासिल की है। वहीं सपा एक सीट पर ही समिट कर रह गई है। सपा ने बसपा के प्रत्याशी को जिताने के लिए कड़ी मेहनत की। इसके बावजूद भी बसपा को राज्यसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव में राजा भैया के मतदान को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था। सभी की नजरें राजा भैया के मतदान पर टिकी थी।

चुनाव से पहले अखिलेश ने राजा भैया के साथ मुलाकात भी की थी। जिस मुलाकात की फोटो अखिलेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की थी। राजा भैया की अखिलेश से मुलाकात के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह सपा-बसपा को ही अपना मतदान देगें। लेकिन चुनाव के परिणाम आते ही सबकुछ आइने की तरफ साफ हो गया कि राजा ने सपा-बसपा नहीं ब्लकि बीजेपी के पक्ष में वोट डाला था।

सबसे खास बात यह है कि इस खबर के आते ही अखिलेश ने अपने ट्विटर अकाउंट पर राजा भैया के साथ जो फोटो शेयर की थी उसे वहां से हटा दिया।

Punjab Kesari