T20 मैच से पहले लखनऊ में लगे अखिलेश के पोस्टर, मिला स्टेडियम बनाने का श्रेय

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 10:44 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 24 साल बाद होने वाले T20 मैच को लेकर सियासी हलचल देखने को मिल रही है। दरअसल, मैच से पहले जगह-जगह पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के पोस्टर लगे हैं और मैच का श्रेय उनको दिया जा रहा है। 

समाजवादी पार्टी का मानना है कि लखनऊ की जनता 24 वर्षों से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबला देखने का इंतजार कर रही थी। उनका ये सपना सपा सरकार में अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में निर्मित इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में साकार होने जा रहा है। सन् 1994 के बाद लखनऊ में 6 नवम्बर, 2018 को इंटरनेशनल मैच होने जा रहा है। यहां हजारों दर्शक भारत बनाम वेस्टइंडीज का रोमांचक मैच देखेंगे।

लखनऊ में जब हजारों की भीड़ मैच देखने आएगी तो वह यह भी देखेगी कि अखिलेश यादव ने प्रदेश की प्रगति में कितने मील के पत्थर स्थापित किए हैं। लोग इस बात के लिए भी कृतज्ञता ज्ञापित करेंगे कि अखिलेश की ही बदौलत आज उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आनंद लेने का सुअवसर मिला है। 

Deepika Rajput