प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में लगी आग पर अखिलेश ने उठाए सवाल, कहा - आग लगी है या लगाई गई है...निष्पक्ष जांच हो

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 01:05 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में लगी भीषण आग को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आग लगी है या लगाई गई है, ये तकनीकी कारणों से घटित हादसा है या वजह कुछ और है, शंका समाधान के लिए उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच हो।

आप को बता दें कि प्रयागराज शिक्षा निदेशालय में आज सुबह भीषण आग लग गई। शिक्षा निदेशालय में स्कूल से संबंधित 5000 से ज्यादा फाइल रखी थी, जो जलकर राख हो गई खाक हो गई हैं। बताया जा रहा है कि निदेशालय में एडेड स्कूल से संबंधित फाइल के साथ-साथ प्रदेश भर के एडेड स्कूलों में ट्रांसफर, वित्तीय लेनदेन से जुड़ी फाइलें भी यही रखी थी, लेकिन अभी तक इस बात का स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है कि आग कैसे लगी?

मिली जानकारी के मुताबिक शिक्षा निदेशालय के कमरा नंबर 14 और 15 में आग लग गई थी वहां पर करीब 5000 से ज्यादा फाइल रखी हुई थी, जो जलकर राख हो गई। फायर ब्रिगेड की टीम का कहना है कि, वहां पर बिजली के चलते उन्हें कई बार करंट के झटके भी लगे। हालांकि पुलिस अगल-बगल के सीसीटीवी टीवी के जरिए आग लगने के कारणों की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं इसके पीछे कोई साजिश तो नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static