चुनावी रैली के लिए काशी नगरी पहुंचे अखिलेश, हुए कार्यकर्त्ताओं की धक्का-मुक्की का शिकार

punjabkesari.in Sunday, Feb 04, 2018 - 02:24 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए रविवार को काशी नगरी वाराणसी पहुंचे। इस दौरान लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पहुंचे कार्यकर्त्ताओं ने उनके साथ धक्का-मुक्की शुरु कर दी।

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षियों ने पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र को चुनावी रणनीति का केंद्र बनाने की तैयारी कर ली है। जिसके लिए राजनीतिक दल चुनाव से पहले एक के बाद एक रैलियां कर रहे हैं। इसी कड़ी में अखिलेश भी वाराणसी में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे, जहां वह एयरपोर्ट पर स्वागत के लिए पहुंचे कार्यकर्त्ताओं की धक्का-मुक्की का शिकार हो गए।