अखिलेश ने मेदांता पहुंचकर जाना आजम खान का हाल, कहा- योगी सरकार कर रही ''अन्याय''

punjabkesari.in Wednesday, Jul 21, 2021 - 09:40 AM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को बीमारी की वजह से अस्पताल में भर्ती पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर उनके साथ 'अन्याय' और उनकी 'सेहत से खिलवाड़' करने का आरोप लगाया। संसद के मॉनसून सत्र में भाग ले रहे अखिलेश आजम की तबीयत ज्यादा खराब होने के बारे में सुनकर लखनऊ पहुंचे और सीधे मेदांता अस्पताल गए। वहां उन्होंने सांस लेने में तकलीफ होने पर सोमवार को दोबारा अस्पताल में भर्ती कराए गए आजम से मुलाकात की।

अखिलेश ने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राज्य सरकार आजम के साथ अन्याय और उनकी सेहत से खिलवाड़ कर रही है, मगर उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष ने कहा कि वह आजम के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों से संपर्क करेंगे। गौरतलब है कि 72 वर्षीय आजम खान को सोमवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर सीतापुर जेल से लाकर दोबारा लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इससे पहले मई में भी उन्हें कोविड-19 की वजह से मेदांता में ही दाखिल कराया गया था। जून में उनकी तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई थी। लेकिन पिछले ही हफ्ते ठीक होने पर उन्हें दोबारा सीतापुर जेल ले जाया गया था। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj