गैंगरेप पीड़िता के पिता की मौत पर अखिलेश ने योगी से मांगा इस्तीफा

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 04:37 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के सामने गैंगरेप  पीड़िता ने आत्महत्या करने की कोशिश की। जिसके चलते जेल में बंद पीड़िता के पिता की रहस्मय हालत में मौत हो गई। जिसके चलते विपक्षी पार्टियां बीजेपी को निशाना बना रही हैं। इसी कड़ी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए सीएम योगी से इस्तीफा मांगा है।

इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की कोशिश करनेवाली दुष्कर्म की पीड़िता के पिता की ‘पुलिस कस्टडी’ में दर्दनाक मृत्यु अत्यंत दुखदाई है। इसकी सर्वोच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। महिलाओं के मान की रक्षा के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।

साथ ही उन्होंने लिखा बीजेपी विधायक और एडीजी अधिकारीयों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? बीजेपी सरकार हमेशा एनकाउंटर, एनकाउंटर कहती है। ये भी एनकाउंटर है, हत्या है ये। लड़की ने पहले ही कहा था कि उसकी जान को खतरा है, लेकिन लड़की को सुरक्षा नहीं दी गई। अब उसके पिता की आज मौत हो गई।

Tamanna Bhardwaj