UP Election 2022: अखिलेश का बड़ा ऐलान- चाचा शिवपाल की पार्टी से करेंगे गठबंधन

punjabkesari.in Wednesday, Nov 03, 2021 - 05:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में सपा-प्रसपा के बीच गठबंधन को लेकर चल रही अटकलों पर अखिलेश यादव ने विराम लगा दिया है। अखिलेश ने कहा है कि समाजवादी पार्टी चाचा के अलावा सभी छोटी पार्टियों और क्षेत्रीय दलों से गठबंधन करेंगी और चाचा का पार्टी में पूरा सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही बीजेपी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि किसान संकट में है। प्रदेश में किसानों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है। कई किसान खाद के लिए लाइन में लगकर अपनी जान दे चुके हैं।

बता दें कि पिछले कई दिनों से अखिलेश और शिवपाल के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा चल रही थी, लेकिन आपसी तालमेल न होने की वजह से बात नही बन सकी और चाचा ने वृंदावन से तो भतीजे ने कानपुर से अपनी-अपनी रथयात्रा की शुरुआत कर दी। हालांकि, यात्रा के दौरान शिवपाल अखिलेश से हाथ मिलाने के लिए तैयार थे, लेकिन अखिलेश की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। फिलहाल  2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियां मिलकर मैदान में उतरने का मूड बना चुकी है।

 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj