अखिलेश का बड़ा ऐलान, बंगाल चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को देंगे समर्थन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 05:00 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। अखिलेश ने पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को अपना समर्थन देने का फैसला किया है।  उन्होंने कहा कि पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा और पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में प्रचार करेंगा। उन्होंने कहा, तृणमूल कांग्रेस की जीत समाजवादीयों की जीत होगी।

बता दें कि बंगाल चुनाव को लेकर भरतीया जनता पार्टी अपने स्टार प्रचार को ज्यादा से ज्यादा रैली करने का मौका दिया है। खास तौर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ की मांग ज्यादा है। वहीं सीएम योगी के प्रचार पर अखिलेश तंज कसते हुए कहा, कि बंगाल जाकर मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था की बात करते हैं और यूपी के हाथरस में क्या हुआ। एक बेटी के सामने पिता की हत्या हो गई और सरकार कह रही है कि वह सपा का कार्यकर्ता है, लेकिन वह बीजेपी का कार्यकर्ता है। सीएम कहते है अपराधी का एनकाउंटर हो रहा है तो प्रदेश में अपराध कैसे हो राह है। उन्होंने कहा, नेशनल ह्यूमन राइट कमीशन से सबसे ज्यादा नोटिस उत्तर प्रदेश को मिली है। उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ हुई है। लेकिन सरकार छूठे कानून व्यवस्था की बता कर रही है।
 

Content Writer

Ramkesh