अखिलेश की टिप्पणी- अभिव्यक्ति की आजादी के लिए भी बजट में कुछ प्रावधान करे सरकार

punjabkesari.in Monday, Feb 01, 2021 - 01:03 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना संकट के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आज देश का बजट पेश कर रही हैं। इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर टिप्पणी की है। अखिलेश ने ट्वीट किया, "भाजपा सरकार से बस इतनी गुजारिश है कि वो इस बार बजट में देश की एकता, सामाजिक सौहार्द, किसान-मजदूर के सम्मान, महिला-युवा के मान और अभिव्यक्ति की आजादी की पुनर्स्थापना के लिए भी कुछ प्रावधान करे क्योंकि भाजपा की विघटनकारी नीतियों से ये सब बहुत खंडित हुआ है। देशहित में जारी!"

आम बजट से उत्तर प्रदेश को भी बड़ी उम्मीद है। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यूपी को कई बड़ी सौगात मिलने की संभावना है। इसके साथ ही बजट में कई अहम ऐलान किए जा सकते हैं। इस बार के आम बजट और रेल बजट में यूपी को कई सौगातें मिल सकती हैं। प्रदेश की औद्योगिक नगरी कहलाने वाले कानपुर को इस साल के बजट से काफी उम्मीदें है। 

Tamanna Bhardwaj