UPPCL में PF घोटाले पर अखिलेश की मांग- मामले की हो उच्चस्तरीय जांच

punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2019 - 01:16 PM (IST)

लखनऊः पावर कार्पोरेशन में अरबों के घोटाले पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारियों के 16 अरब रुपये जिस डिफॉल्टर कंपनी डीएचएफसीएल में लगा दिए गए हैं, उस कंपनी के आतंकवादी इकबाल मिर्ची और दाऊद से संबंध बताए जा रहे हैं। अखिलेश ने अरबों रुपये के इस घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

सपा अध्यक्ष ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार भ्रम और भय के सहारे राजनीति कर रही है। जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की अनदेखी इसकी विशेषता रही है। सपा सरकार ने काम किया जबकि भाजपा सरकार उस पर अपना नाम करने की नाकाम कोशिश करती है।

अखिलेश ने कहा कि ढाई साल बीत गए प्रदेश सरकार ने एक यूनिट बिजली भी उत्पादित नहीं की है। भाजपा सरकार में अरबों रुपये का बड़ा घोटाला सामने आया है। बिजली कर्मचारियों के 16 अरब रुपये डिफॉल्टर कंपनी डीएचएफ.सीएल में लगा दिए। इस कंपनी के आतंकवादी इकबाल मिर्ची और दाऊद से संबंध बताए जाते हैं। उन्होंने सवाल किया है कि बिजली कर्मचारियों की गाढ़ी कमाई के पैसे कौन लौटाएगा?





 

Tamanna Bhardwaj