योगी का चुनाव प्रचार कर रही सपा! गाड़ी पर लगी थी अखिलेश की फोटो और गाना बजने लगा- “आएंगे फिर योगी जी"

punjabkesari.in Monday, Dec 27, 2021 - 12:53 PM (IST)

औरैया: उत्तर प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव बेहद करीब है। सभी राजनीतिक पार्टियों की प्रचार-प्रसार जोरों से चल रही है। इसी कड़ी में औरैया जिले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रचार वाहन पर बैनर और पोस्टर के साथ गाना बजाते हुए प्रचार कर रहे थे, तभी अचानक से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चुनावी गाना “आएंगे फिर योगी जी" बजने लगता है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल सपा नेताओं ने इस घटना के पीछे भाजपा के लोगों को दोषी ठहराया है और पुलिस ने भी नेता डॉ नवल किशोर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एक ट्वीटर यूजर के द्वारा किया गया ट्वीट

 

सपा नेता नवल किशोर ने बताया कि आदरणीय अखिलेश जी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रचार वाहन के माध्यम से हम गांव-गांव हमारा रथ चल रहा था। उस रथ पर भाजपा के लोग हमारे रथ पर जो डीजे चला रहा था उस लड़के को धमकाते हैं और बीजेपी के गाने बजाते हैं, फिर वीडियो बनाकर खुद सोशल मीडिया पर वायरल कर देते है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ऐसे षड्यंत्रकारी लोगों से कहना चाहता हूं कि ऐसी वीडियो सूट करने से हमारी समाजवादी मोमेंट कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का सच्चा सिपाही हूं। ऐसे लोगों के खिलाफ मैं मुकदमा दर्ज कराऊंगा ताकि भविष्य में ऐसी कोई गलती ना करें।  

Content Writer

Tamanna Bhardwaj