UP BJP पर अखिलेश का तंज, कहा- विदेश के उद्योगपतियों को बुला रहे हैं, लेकिन म्यूजियम के लिए नहीं है बजट

punjabkesari.in Sunday, Feb 05, 2023 - 06:26 PM (IST)

आगरा: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा है। अखिलेश ने भाजपा को मायावी और चमत्कारी बताया कहा कि वे लोग कब क्या कह दें और क्या कर दे कोई तय नहीं। श्रीरामचरितमानस पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूछूंगा शूद्र कौन है। उत्तर प्रदेश में विकास के संबंध में उन्होंने कहा कि यह सब समाजवादी पार्टी की पहले से तैयारी है, उसे आगे बढ़ाया जा रहा है।

अखिलेश ने कहा कि ये जितनी भी मेट्रो बन रही है उत्तर प्रदेश में, लखनऊ में, आगरा में, कानपुर में, नोएडा-ग्रेटर नोएडा में, ग़ाज़ियाबाद में ये समाजवादियों की देन है। समाजवादियों ने अगर मेट्रो उस समय नहीं दी होती तो शायद ये सरकार उस काम को भी नहीं कर पाती। और उसका उदहारण है 'वाराणसी' है।

वहीं विदेशों से निवेश के संबंध में कहा कि विदेश के उद्योगपतियों को बुला रहे हैं, जबकि आगरा के मुगल म्यूजियम के लिए बजट नहीं है। जातिगत जनगणना को लेकर उन्होंने कहा कि जो लोग कहते हैं कि जातीय जनगणना नहीं हो सकती, सरकार से हट जाएं। तीन महीने में अगर जातीय जनगणना ना करके दिखाएं समाजवादी लोग तो बताइएगा।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj