अखिलेश यादव का तंज, कहा- उत्तर प्रदेश को योगी सरकार नहीं, 'योग्य सरकार' चाहिए

punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 04:18 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश को योग्य सरकार (Yogya Sarkar) चाहिए, योगी सरकार (Yogi Sarkar) नहीं। सपा मुख्यालय में रविवार को यादव ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आरएस कुशवाहा (RS Kushwaha), कर्मचारी संयुक्त परिषद के नेता हरिकिशोर तिवारी (Harikishore Tiwari), मुजफ्फरनगर के पूर्व सांसद कादिर राणा (Qadir Rana) और उनके समर्थकों को समाजवादी पार्टी की सदस्यता दिलाई।

इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से कहा कि '' भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार के पास कोई काम नहीं है, भाजपा सरकार सिर्फ नाम बदलना, रंग बदलना, नेम प्लेट बदलवाना, स्‍टूल पर बिठाना, होर्डिंग लगवाना, गंगा जल छिड़कवाना, कार पलटवाना, फोटो हटवाना, गड्ढों की जगह जेब भरना जानती है।'' यादव ने कहा, ''ये मिलावट वाले, झूठ बोलने वाले, धुआं उड़ाने वाले और टायर चढ़ाने वाले लोग हैं और जनता इनसे बहुत नाराज है, प्रदेश को योग्य सरकार चाहिए, योगी सरकार नहीं।'' 

सपा अध्यक्ष ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों पर सरकार को घेरते हुए कहा कि लखनऊ के साथ-साथ कई जगह पेट्रोल सौ रुपये के पार हो गया, जनता को हर चीज महंगी खरीदनी पड़ रही है,जनता परेशान है और ऐसे में भाजपा को लोगों के प्रश्नों का उत्तर देना चाहिए।'' उन्होंने जातीय जनगणना कराने की मांग दोहराई और कहा कि कांग्रेस की सरकार के वक्त भी नेता जी (मुलायम सिंह यादव), लालू प्रसाद यादव और शरद यादव ने जातीय जनगणना कराने की मांग की थी। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj