ट्वीट के जरिए अखिलेश का भाजपा पर तंज- 'अब तक खाते में 15 लाख नहीं, अब कभी भाजपा की बात नहीं'

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 06:05 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीट के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक फोटो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा है कि अब तक खाते में 15 लाख नहीं, अब कभी भाजपा की बात नहीं।


इससे थो़ड़ी देर पहले अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि देश के खाली हाथ बैठे युवा बैठे-बैठे सोच रहे हैं कि बात-बात में बनावटी आंकड़े पेश करने वाली भाजपा सरकार बेरोजगारी के मामले में आखिर कोई डाटा पेश क्यों नहीं कर रही है।

बजट पेश होने के बाद अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा था कि- आज सुबह जब भारत के मध्यम वर्ग की आंखें खुलीं तो वो सच में खुल गईं और उन्होंने पाया कि पेट्रोल और गैस की महंगाई के बीच जो कुछ राहत उन्हें बजट में दिख भी रही थी, वो झूठी आंकड़ेबाजी है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट को स्वतंत्र भारत का सबसे बेहतरीन बजट बताया। वहीं, सपा-बसपा ने मोदी कार्यकार के आखिरी बजत को बड़े वादों और दावों की जुमलेबाजी बताया। ऐसे में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इसकी काफी आलोचना भी की।

 

 

 

Tamanna Bhardwaj