'UP में का बा' गाना शेयर कर अखिलेश बोले- '22 में बाइसिकल का चौचक भौकाल बा'

punjabkesari.in Saturday, Jan 22, 2022 - 03:06 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में विधानसभा चुनाव को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है। सभी पार्टियां गानों के माध्यम से एक दूसरे पर निशाना साधने का काम कर रही है। इसी बीच बिहार की नेहा सिंह राठौर की एक गाना ने यूपी की सियासत को ठंड में गर्मी का एहसास करा दिया है। वहीं, नेहा कि गाना  'यूपी में का बा' को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्वीटर से पोस्ट करते हुए लिखा कि 'जनता कहे इंक़लाब बा, यूपी में बदलाव बा… ठाठा बाबा का, अबके बंटाधार बा… डबल इंजन के फुस्स सरकार बा, आपस मा सर फुटव्वल जूतम पैजार बा… अबके झूठ के फूलवा का बगीचा उजाड़ बा… बाइस में बाइसिकल का चौचक भौकाल बा…

 

बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का करहल सीट से चुनाव लड़ना तय हो चुका है। इसकी अधिकारिक जानकारी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने दी है। वहीं, अखिलेश ने बीते 8 दिनों में आज 7वीं बार प्रेस कांफ्रेंस किया है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश के युवाओं को IT सेक्टर में 22 लाख नौकरियां देने का वादा किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Recommended News

Related News

static