अखिलेश बोले- ऐसे ही चलता रहा तो साल के अंत तक पेट्रोल होगा 275 रूपए लीटर

punjabkesari.in Saturday, Apr 02, 2022 - 02:17 PM (IST)

लखनऊ: पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी को लेकर केन्द्र और उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकारों पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि लगभग 80 पैसे प्रति लीटर की दर से पेट्रोल के दामों में हो रही बढ़ोत्तरी से लगता है कि साल के अंत तक पेट्रोल के दाम 275 रूपये प्रति लीटर पहुंच जाएंगे।

यादव ने ट्वीट किया ‘‘ जनता कह रही है कि 80 पैसे प्रतिदिन या लगभग 24 रु. महीने के हिसाब से पेट्रोल के दाम यूं ही बढ़ते रहे तो अगले जो चुनाव नवंबर-दिसंबर में होंगे, इस बीच 7 महीने में दाम लगभग 175 रु. बढ़ जाएंगे मतलब आज के 100 रु लीटर से बढ़कर पेट्रोल 275 रु. लीटर हो जाएगा। ये है भाजपाई महंगाई का गणित।''  

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल डीजल की कीमतों में उत्तरोत्तर बढ़ोत्तरी का दौर जारी है और प्रदेश के अधिसंख्य इलाकों में पेट्रोल की कीमते सौ रूपये प्रति लीटर को पार कर चुकी हैं। पेट्रोल,रसोई गैस और अन्य जरूरी खाद्य पदार्थो की कीमतों में उछाल को लेकर कांग्रेस, सपा और बसपा लगातार सरकार को घेरने का प्रयास कर रही हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static