अखिलेश बोले- अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों की उपेक्षा कर रही सरकार, सूची बनाने में कर रही समय बर्बाद

punjabkesari.in Sunday, Apr 26, 2020 - 02:12 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी(सपा)अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार जोरदार निशाना साधा है। अखिलेश ने अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों की उपेक्षा किये जाने को आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सूची और योजना बनाने के नाम पर समय बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को आधार कार्ड से चिन्हिन कर वापस लाया जा सकता है।

अखिलेश ने ट्वीट करते हुए एक न्यूज पेपर की कटिंग भी पोस्ट की है। अखिलेश ने लिखा कि दूसरे राज्यों में फँसे उप्र के मज़दूरों व अन्य लोगों की मुश्किलें हर दिन बढ़ती जा रही हैं। सरकार अभी भी उनके प्रति उपेक्षा का भाव दिखा रही है। उप्र सरकार सूची व योजना बनाने के नाम पर व्यर्थ समय बर्बाद कर रही है, जबकि आधार कार्ड से चिन्हित कर उन्हें तत्काल वापस बुलाया जा सकता है।

इससे पहले अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि सरकारी सेवकों के DA पर पाबंदी का फैसला सरकार तुरंत वापस ले।  एक तरफ़ बिना अवकाश लिए अधिकारी-कर्मचारी लोग अपनी जान पर खेलकर सामान्य दिनों से कई गुना काम कर रहे हैं, दूसरी तरफ़ सरकार उन्हें हतोत्साहित कर रही है। पेंशन पर निर्भर रहनेवाले बुजुर्गों के लिए तो ये और भी घातक निर्णय है। 

Tamanna Bhardwaj