कानपुर सैंट्रल बैंक से चोरी होने के मामले पर बोले अखिलेश- अब तक ब्याज लूटा अब लॉकर लूट रहे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 06:37 PM (IST)

कन्नौज: यूपी के कन्नौज जिले स्थित सपा कार्यालय में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एमएलसी चुनाव को लेकर प्रधान बीडीसी सभासद के साथ एक बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने फर्रुखाबाद से सपा प्रत्याशी हरीश यादव की जीत के लिए रणनीति बनाई। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बढ़ती महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी पर मौजूदा भाजपा सरकार पर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में भाजपा ने 5 लाख रोजगार देने के बात कही थी यह रोजगार किस जिले में किस नौजवान को मिला यह भी बताए।

कानपुर लॉकर मामले में भी सपा सुप्रीमों ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अभी तक ब्याज लूटा अब लॉकर लूट रहे हैं। अब हर जिले में बैंक लॉकर से लूट होगी। पार्टी कार्यालय पर एमएलसी चुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने बन्द कमरे में एमएलसी मतदाताओं के साथ बैठक कर प्रत्याशी हरीश यादव के लिये समर्थन मांगा। पत्रकारों से बात करते हुये उन्होंने कहा एमएलसी चुनाव में कन्नौज सपा प्रत्याशी का साथ देगा। प्रेस कांफ्रेंस की शुरुआत में शिवपाल यादव के बीजेपी में जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा इन बातों पर आप लोग समय व्यर्थ न करें।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj