लखीमपुर हिंसा पर बोले अखिलेश-  'जीप के टायरों' से रौंदा जा रहा है देश का कानून'

punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 02:09 PM (IST)

लखनऊ: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर यूपी की सियासत तेज है। इस मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यूपी सरकार (UP government) पर जोरदरा निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश का कानून जीप के टायरों के नीचे कुचला जा रहा है। मौजूदा सरकार लगातार भेदभाव कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल गाड़ी से कानून को रौंदना चाहती है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो। सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में परिवर्तन तय है। क्योंकि यूपी सरकार किसानों के हत्या के आरोपी आशीष मिश्रा को समन नहीं गुलदस्ता भेज रही है।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज चल रहा है। वहीं सरकार न्याय में अब भेदभाव कर रही है। उन्होंने घटना में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। यूपी में बीजेपी का सफाया 2022 के विधानसभा चुनाव में हो जाएगा। आज यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। वहीं दूसरी तरफ आशीष मिश्रा के समर्थक भी लखीमपुर खीरी में क्राइम ब्रांच के दफ्तर तक पहुंच गए हैं, जहां आशीष मिश्रा से पूछताछ चल रही है। शुक्रवार को आशीष मिश्रा पुलिस के नोटिस के बावजूद पेश नहीं हुए थे। उन्होंने अपनी खराब तबीयत का हवाला दिया था।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj