अखिलेश बोले- सोनभद्र घटना में नाकामी की खीज मिटाने के लिए विपक्ष को दोष दे रही सरकार

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 01:57 PM (IST)

लखनऊः सोनभद्र नरसंहार को लेकर योगी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। विपक्ष लगातार सोनभद्र की घटना को लेकर मौजूदा सरकार पर हमला बोल रहा है। इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम योगी के सोनभद्र दौरे से पहले सपा के सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारियों की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा की है।

उन्होंने इस गिरफ्तारी को लोकतंत्र पर आघात बताया है। उन्होंने कहा कि सोनभद्र की घटना रोकने में नाकाम रही सरकार अपनी खीज मिटाने के लिए विपक्ष पर दोषारोपण कर रही है। अखिलेश ने कहा, सोनभद्र में पुलिस व जिला प्रशासन जो कार्रवाई कर रहा है वह पूर्णतया अवैधानिक और अलोकतांत्रिक है। इस क्षेत्र में धारा 144 भंग करने जैसी कोई बात नहीं थी। भाजपा के लिए धारा 144 कोई मायने नहीं रखती है जबकि यही धारा विपक्ष को घटना स्थल तक जाने से रोकती है।

उन्होंने कहा, भाजपा सरकार का संवैधानिक दायित्व था कि वह घटना को रोकने के लिए कदम उठाती। उसमें असफल रहने पर खीझ मिटाने के लिए अब विपक्ष के ऊपर दोषारोपण किया जा रहा है।
 

Tamanna Bhardwaj