भाजपा राज में यूपी बना हत्या प्रदेशः अखिलेश

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 02:20 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है। मुख्यमंत्री के अपराध नियंत्रण के दावे कागजी साबित हो रहे हैं, अपराधी बेखौफ हैं। भाजपा राज में यूपी ‘हत्या प्रदेश‘ बन गया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का नारा देते हैं, लेकिन भाजपा राज में बेटियां ही सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। जब देश स्वाधीनता दिवस मना रहा था, तब बाराबंकी के टिकैतराय नगर थानाक्षेत्र में 16 वर्षीय किशोरी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई।

अखिलेश ने कहा कि जेलों से भी आपराधिक गतिविधियां चल रही हैं। उन्नाव में उगू नगर पंचायत अध्यक्ष ने अपने विज्ञापन में प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ हत्या, बलात्कार के आरोपी विधायक की फोटो लगाकर दिखा दिया है कि भाजपा ही अपराधियों की पनाहगाह है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static