सपा नेता की मांग: ‘INDIA गठबंधन की अगुवाई अखिलेश को करनी चाहिए’… BJP ने किया करारा पलटवार, सियासत में बढ़ी हलचल!

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 07:35 AM (IST)

Lucknow News: बिहार चुनाव के नतीजों का असर अब उत्तर प्रदेश की सियासत पर भी दिखने लगा है। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा ने हाल ही में बयान दिया कि प्रदेश की जनता, सपा के तमाम नेता और लाखों कार्यकर्ता चाहते हैं कि INDIA गठबंधन की अगुवाई सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करें। रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी है और देश में तीसरी सबसे बड़ी पार्टी मानी जाती है। वहीं, INDIA गठबंधन की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। उनके अनुसार छोटे दल भी चाहते हैं कि अखिलेश यादव इस गठबंधन की अगुवाई करें।

यूपी सरकार में मंत्री ने किया पलटवार
सपा नेता के इस बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कोई भी लीड कर सकता है, लेकिन सपा और उनके नेताओं को नेतृत्व तो सिर्फ अपनी पार्टी और घर में ही मिल सकता है। मंत्री ने यह भी कहा कि यह गठबंधन केवल स्वार्थ से बना है और लंबे समय तक नहीं टिकेगा। उनका कहना था कि सपा और आरजेडी का जन्म ही कांग्रेस के खिलाफ हुआ था, लेकिन आज ये गठबंधन कांग्रेस के पीछे चल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि स्वार्थ पूरा नहीं होगा तो गठबंधन टूट जाएगा।

बिहार चुनाव में विपक्ष को करारी शिकस्त
बता दें कि बिहार चुनाव में एनडीए ने विपक्ष को करारी हार दी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी प्रचार के लिए बिहार गए थे, लेकिन इसका कोई खास असर नहीं पड़ा। अब विपक्ष के गठबंधन की मजबूती और भविष्य पर सवाल उठ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static