अमर सिंह का अखिलेश पर निशाना, कहा- जो बुजुर्गों का सम्मान नहीं करता वह पनप नहीं सकता

punjabkesari.in Monday, Feb 13, 2017 - 08:33 AM (IST)

लखनऊ:उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण में मतदान के लिए निकले राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिससे सत्तारूढ़ दल समाजवादी पार्टी में खलबली मच गई है। गाजियाबाद के अमर सिंह सूर्यनगर स्थित विद्या भारती स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पत्रकारों से बातचीत करने के क्रम में वह अपनी भावना को रोक नहीं सके और इशारों-इशारों में एक बार फिर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को अपने निशाने पर ले लिया। मुलायम के बेहद करीबी माने जाने वाले अमर सिंह ने कहा कि जनता से कुछ भी छिपा हुआ नहीं है, वह सब जानती है।

मुलायम सिंह से कोई दूरी नहीं
अखिलेश के सपा अध्यक्ष बनने के साथ ही संरक्षक बनाए गए मुलायम से बनते-बिगड़ते संबंधों को लेकर पूछे गए सवाल पर अमर सिंह ने कहा  कि जो बुजुर्गों का सम्मान नहीं करना जानता वह कभी पनप नहीं सकता। अमर सिंह ने कहा कि उनकी मुलायम सिंह से कोई दूरी नहीं है। राज्यसभा सांसद ने कहा है कि सपा में उनकी स्थिति इधर कुआं, उधर खाई वाली हो गई है।

UP Latest News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें