अखिलेश की स्मार्टफोन योजना एक छलावा, जनता को दिखा रहे हैं हवा-हवाई सपने : मायावती

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2016 - 08:04 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की ‘स्मार्ट फोन’ योजना को छलावा बताते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज कहा कि सपा सरकार जनता को वैसे ही हवाहवाई सपने दिखा रही है, जैसे 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिखाए थे। मायावती ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘हर मोर्चे पर बुरी तरह विफल और भ्रष्टाचारियों की संरक्षक बनी प्रदेश की वर्तमान सपा सरकार अब लोगों को स्मार्ट फोन देने का छलावा कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वास्तव में प्रदेश की 20 करोड से अधिक आम जनता को सपा सरकार वैसे ही हवा हवाई सपने दिखा रही है जैसा कि भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले दिखाये थे।’’ 

मायावती ने कहा कि कम से कम विधानसभा चुनाव से पहले सपा सरकार को हवा हवाई वायदे और शिलान्यास नहीं करना चाहिए बल्कि अगले चुनाव का इंतजार करना चाहिए। वैसे भी ज्यादातर लोगों के पास उनकी जरूरत और हैसियत के हिसाब से स्मार्ट फोन पहले से ही हैं और वे उनका अपने कार्यों के लिए इस्तेमाल भी कर रहे हैं।  उन्होंने कहा, ‘‘वे लोग एेसी सरकार से स्मार्ट फोन लेकर क्या करेंगे जिस सपा सरकार में उनके और उनके परिवार वालों के जान माल और मजहब के सुरक्षित होने की कोई गारंटी नहीं है। एेसी जंगलराज वाली सरकार को हटाना ही जनता का अब मुख्य लक्ष्य है।’’