अखिलेश बेटे जैसे, मुझे नहीं कहा ‘बाहरी’: अमर सिंह

punjabkesari.in Wednesday, Sep 14, 2016 - 09:01 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी में चाचा-भतीजे के बीच मचे सियासी घमासान पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘बाहरी’ को जिम्मेदार ठहराया है। अखिलेश ने विवाद की वजह का जिम्मेदार परोक्ष रूप से अमर सिंह को ठहराया था। इस मामले को लेकर जब अमर सिंह से बात की गई तो उन्होंने अखिलेश की प्रतिक्रिया पर अपनी सफाई दी। पहले तो अमर सिंह ने इस विवाद पर कुछ कहने से इनकार कर दिया। लेकिन बाद में उन्होंने कहा, ''अखिलेश यादव मेरे लिए बेटे जैसे हैं और उन्होंने मेरा नाम बाहरी के तौर पर नहीं लिया है।'' अमर सिंह ने कहा, ''अगर मुलायम सिंह कहेंगे कि मैं दोषी हूं तो मैं कबूल कर लूंगा। मैंने कल मुलायम सिंह जी से मुलाकात की। मेरे उनसे भाई जैसे रिश्ते हैं।''

 
बता दें कि अखिलेश ने बुधवार को चाचा शिवपाल यादव से तकरार के सवालों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था, ''परिवार एक है। झगड़ा सरकार में है। ...बाहर के लोग हस्तक्षेप करेंगे तो पार्टी व सरकार कैसे चलेगी?''
 
इस बीच शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार शाम दिल्ली में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की। इस बैठक में अखिलेश यादव नहीं पहुंचे। बैठक के बाद शिवपाल से जब मीडिया ने बात करनी चाही तो वे कुछ बिना बोले ही निकल गए। सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को होने वाली संसदीय बोर्ड की बैठक में इस मामले में आखिरी फैसला लिया जा सकता है। 
 
दरअसल, मंगलवार के राजनीतिक घटनाक्रम से यूपी का सियासी पारा चढ़ गया था। सीएम अखिलेश ने शिवपाल के नजदीक माने जाने वाले चीफ सेक्रेटरी को हटा दिया। इसके बाद, अखिलेश की जगह शिवपाल को सपा प्रदेश अध्यक्ष बना दिया गया। माना गया कि यह मुलायम ने संतुलन साधने की रणनीति के तहत किया। हालांकि, इसके तुरंत बाद अखिलेश ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए शिवपाल से राजस्व, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई जैसे अहम विभाग छीन लिए। इसके बाद, अटकलबाजी शुरू हो गई कि शिवपाल अखिलेश के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि, उन्होंने मंगलवार को कहा था कि वह मुलायम से मिलने के बाद ही कोई फैसला लेंगे।