राहुल को PM पद का उम्मीदवार बताए जाने पर बोले अखिलेश- जरुरी नहीं कि स्टालिन जैसी हो सबकी राय

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 08:46 AM (IST)

लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 2019 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने पर अखिलेश यादव ने निशाना साधा। उन्होंने द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन के प्रस्ताव पर कहा कि ऐसा कोई आवश्यक नहीं है कि गठबंधन की भी ऐसी ही राय हो।

अखिलेश ने कहा कि देश की जनता भाजपा से नाराज है इसीलिए तीन राज्यों में कांग्रेस को सफलता मिली। ममता (पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी), पवार (राकांपा नेता शरद पवार) और अन्य लोगों ने 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले गठबंधन बनाने के लिए सभी नेताओं को साथ लाने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि अगर कोई (स्टालिन) अपनी राय दे रहा है तो कोई जरूरी नहीं कि गठबंधन के सभी घटक दलों की राय वही हो।अखिलेश से स्टालिन के शनिवार के उस बयान के बारे में पूछा गया था, जिसमें उन्होंने विपक्ष के प्रधानमंत्री उम्मीदवार के रूप में राहुल के नाम का प्रस्ताव किया था।

Anil Kapoor