शिक्षक भर्ती पर बोले अखिलेश-युवाओं के खून से लिखी जाएगी BJP के पतन की कहानी

punjabkesari.in Saturday, Nov 03, 2018 - 11:38 AM (IST)

लखनऊः सहायक अध्यापक भर्ती में भेदभाव किए जाने का आरोप लगाते हुए विधानभवन के सामने शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे बीटीसी अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा।

अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि युवाओं के इसी ख़ून से भाजपा के पतन की कहानी लिखी जाएगी। लखनऊ में शिक्षक अभ्यर्थियों पर अहंकारी बीजेपी का लाठीचार्ज सरकार को बहुत महंगा पड़ेगा। रोज़गार के अधिकार की इस लड़ाई में समाजवादियों की संवेदना एवं पूर्ण समर्थन घायल अभ्यर्थियों के साथ है। हम हर मोर्चे पर उनका साथ निभाएंगे।

बता दें कि 68500 सहायक शिक्षक भर्ती मामले में गड़बड़ी पाए जाने का बाद मामला इलाहाबाद उच्च न्यायलय पहुंच गया था। जिसके बाद सरकार की तरफ से कोई सतुष्टजनक जवाव ना मिलने से इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामला सीबीआई को सौंप दिया हैं। सीबीआई से 6 माह के अंदर जांच पूरी करने की बात कही है। 


 

Ruby