ठेले पर रूके अखिलेश, बोले- भाई अभी भी इलाहाबादी अमरूद कहलाता है या ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है?

punjabkesari.in Saturday, Jan 23, 2021 - 01:21 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इलाहाबादी अमरूद को लेकर योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह ठेले पर अमरूद खरीदते दिख रहे हैं। उन्होंने ठेले वाले से पूछने के अंदाज में लिखा है कि भाई अभी भी सबसे प्रसिद्ध अमरूद ‘इलाहाबादी अमरूद’ कहलाता है या उसका भी नाम बदलकर ‘प्रयागराजी अमरूद’ हो गया है?

इससे पहले उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आजम खान जी और उनके सद्प्रयासों से बने जौहर विश्वविद्यालय के साथ सपा हमेशा खड़ी है। सपा सरकारों में सरकारी विश्वविद्यालयों का आधुनिकीकरण हुआ था और एमिटी, बेनेट व एरा जैसी प्राइवेट यूनिवर्सिटियाँ भी उप्र में शुरू हुईं थीं। भाजपा सरकार ने शिक्षा को बर्बाद कर दिया है। बता दें कि शुक्रवार को अखिलेश ने रामपुर में सपा विधायक और आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा से मुलाकात भी की। 

Tamanna Bhardwaj