सैफई के स्विमिंग पूल पर अखिलेश ने योगी को घेरा, कहा- पानी नहीं दे सकते तो एडमिशन ही क्यों ले रहे?

punjabkesari.in Friday, Feb 24, 2023 - 09:18 PM (IST)

इटावा: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अपने गांव सैफई (Saifai) में निर्मित अंतर्राष्ट्रीय (International) स्तर के स्विमिंग पूल (Swimming Pool) की बदहाली का आरोप लगाते हुए योगी सरकार (Yogi Government) को निशाने पर लिया है। दरअसल, यादव ने शुक्रवार को तंज कसा कि जब स्विमिंग पूल में पानी उपलब्ध नहीं करा सकते हैं तो फिर एडमिशन क्यों करवाए जा रहे है।

 


अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि, “मुख्यमंत्री जी यदि सैफई के विश्वस्तरीय स्विमिंग पूल में पानी उपलब्ध नहीं करवा सकते हैं तो उसमें एडमिशन ही क्यों ले रहे हैं, जबकि स्विमिंग में सबसे अधिक बच्चे उनके गोरखपुर से ही हैं। यदि पानी उपलब्ध नहीं करा सकते हैं तो बिना पानी के तैरना सिखानेवाला ट्रेनिंग कोच ढूँढ कर दें।”

 

 

Content Writer

Mamta Yadav