BJP के लोग तय करते हैं कि किसे न्याय मिलेगा और किसे नहीं: अखिलेश

punjabkesari.in Thursday, May 10, 2018 - 03:13 PM (IST)

लखनऊः लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने यूपी में अपनी सरकार में शुरू की गई योजनाओं पर लगाई गई रोक के मुद्दे से शुरुआत करते हुए कैराना उपचुनाव के मुद्दे पर योगी सरकार को जमकर घेरा।

अखिलेश ने कहा कि मैं लखनऊ में शान-ए-अवध बना रहा था, अब उसे बेच दिया गया है। उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ की कीमत वाले प्रॉजेक्ट को सिर्फ कुछ करोड़ में बेच दिया गया। मैं मांग करता हूं इसकी भी सीबीआई जांच होनी चाहिए। भाजपा पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि ये सरकार फर्जी मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने में लगी है। इस सरकार को NHRC की इतने नोटिस मिले हैं, जितनी किसी और सरकार को नहीं मिले।  

वहीं सीतापुर में आदमखोर कुत्तों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर पुलिस के निशाने अच्छे है तो सीतापुर में कुत्तोंं को क्यों नही पकड़ रहे। कैराना के उपचुनाव में हिंदू-मुसलमान कहकर ये लोग माहौल खराब बना रहे हैं। बीजेपी के लोग तय करते हैं कि किसे न्याय मिलेगा किसे नहीं। 

Deepika Rajput