भाजपा पर अखिलेश ने कसा तंज, आयुष्मान भारत योजना इलाज के नाम पर बना मजाक

punjabkesari.in Tuesday, Mar 03, 2020 - 02:16 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की स्वास्थ हालात बहुत ही खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश के मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सा संस्थानों की हालात बहुत ही बदतर हैं। यादव नेे कहा कि चिकित्सा सेवाएं पटरी से उतर चुकी हैं। भाजपा की बहुप्रचारित आयुष्मान भारत योजना में भी गरीबों का इलाज मजाक बन गया है। अस्पतालों से बिना इलाज और दवाइयों के मरीजों को निराश होकर लौटना पड़ रहा है। अस्पतालों की ओपीडी में भीड़ तो रोज होती है लेकिन मरीज देखने वाले डॉक्टर नहीं आते हैं। जनऔषधि केन्द्र दिखावा साबित हो रहे हैं। अस्पतालों में अव्यवस्था है। गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के इलाज में तमाम बाधाएं डाली जाती है।

अखिलेश यादव ने कहा कि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में असाध्य रोगों का इलाज बजट खत्म हो जाने से बंद हो गया है। दवाएं एवं इम्प्लांट आदि सप्लाई करने वाले उधारी ज्यादा होने से बीच में सप्लाई रोक देते हैं। इसका ख़ामियाज़ा मरीजों को ही उठाना पड़ता है।  समाजवादी सरकार में एक रूपये के पर्चे पर असाध्य रोगों हार्ट, किडनी, लीवर और कैंसर के मुफ्त इलाज और जांच की व्यवस्था की गई थी। चक गंजरिया इलाके में कैंसर अस्पताल की स्थापना की गई थी। भाजपा राज में यह अस्पताल उदासीनता की भेंट चढ़ गया है। उन्हों ने कहा कि सरकार केवल मंदिर-मस्जिद हिन्दू ,मुस्लिम के मुद्दे पर लोगों को गुमराह कर रही हैं सरकार लोगों की स्वास्थ की तरफ कोई ध्यान नहीं दें रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static