किसान की आय दोगुनी का वादा झूठा निकला- Akhilesh का BJP पर तंज

punjabkesari.in Friday, Oct 31, 2025 - 02:01 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की खुशहाली और प्रगति का रास्ता समाजवादी आंदोलन से ही निकल सकता है। अखिलेश यादव ने कहा, “आचार्य नरेंद्र देव समाजवादी विचारों से गहराई से प्रभावित थे। वे समाजवादी आंदोलन के जनक हैं। आज हम सभी लोग उन्हें श्रद्धापूर्वक याद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव ने समाज में समानता, न्याय और भाईचारे का जो रास्ता दिखाया था, वही आज भी देश की उन्नति की कुंजी है।

BJP सरकार पर तीखा प्रहार
बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा, “भाजपा के लोग झूठे वादों की राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा था कि स्मार्ट सिटी बनाएंगे, लेकिन आज बताओ क्या हालत है? 2 करोड़ नौकरियां कहां हैं? किसान की आय दोगुनी कहां है?” उन्होंने कहा कि बीजेपी की नीतियों ने देश के युवाओं, किसानों और मजदूरों को निराश किया है।

अंतरराष्ट्रीय मंच से जुड़ा बड़ा बयान
अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति हमारे प्रधानमंत्री को किलर कह रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी को बताना चाहिए कि आखिर अमेरिका जैसा देश ऐसा क्यों कह रहा है?” उन्होंने कहा कि यह देश की प्रतिष्ठा का सवाल है और बीजेपी को इस पर जवाब देना चाहिए।

सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि
अखिलेश यादव ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “सरदार पटेल जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने देश को एकजुट किया और रियासतों को खत्म कर एक भारत का सपना साकार किया।”
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static