अखिलेश ने सरकार पर कसा तंज, कहा- देश की गाड़ी चला रहे बिना बेल्ट के नाबालिग

punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2019 - 06:19 PM (IST)

लखनऊः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया है। अखिलेश ने #TrafficTerrorism के साथ लिखा है, “देश की गाड़ी सत्ता के नशे में चूर बिना बेल्ट के वो नाबालिग चला रहे हैं, जिन्हें अपना अहित करने का लाइसेंस जनता ने कभी नहीं दिया। सामाजिक सौहार्द को प्रदूषित करने वाले ऐसे कुचालकों के पास देश के आर्थिक भविष्य का कोई बीमा भी नहीं है। अब जनता इनका चालान काटेगी।

इससे पहले भी अखिलेश ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरे में लिया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, "एक तरफ़ घटती आय व मांग और बढ़ती लागत की वजह से देश की उत्पादकता दर लगातार नीचे जा रही है, वहीं प्रदेश में बिजली की दरें ऊपर जा रही हैं। कारोबारी व जनता सब त्रस्त हैं। उप्र में निवेश की घोषणाएं भी थोथी साबित हो रही हैं क्योंकि इनके लिए कोई भी बैंक पैसा लगाने के लिए तैयार नहीं है।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static