अखिलेश ने बताया मंदिर में ‘चंदा’ नहीं ‘दक्षिणा’ दिया जाता है, समाजवादी राममंदिर में भी यही देंगे

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2021 - 08:07 PM (IST)

वाराणसीः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर प्रदेश में पृष्ठभूमि बननी शुरू हो गई है। ऐसे में सभी दल जनता को लुभाने व चुनावी वादे करके वोट साधने पर लग गए हैं। वहीं वाराणसी पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राममंदिर निर्माण के लिए चंदा को लेकर बड़ा बयान दिया है।

अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चंदे का नाम बदल दिया। दरअसल  मंदिर में दक्षिणा दिया जाता है, चंदा नहीं। समाजवादी लोग जिस मंदिर में जाते हैं, दक्षिण देते है, आज भी जिन मंदिरों में गए दक्षिणा दिया। अयोध्या भी जाएंगे तो दक्षिणा देंगे। उन्होंने कहा कि इस समय हर चीज महंगी हो गई, डीजल पेट्रोल के साथ गैस की कीमत बढ़ गई है लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है। उज्जवला के नाम पर वोट लिया गया अब उसकी कीमत बढ़ा दी गई है।अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो मां गंगा को धोखा दे सकते हैं किसी को भी दे सकते हैं।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi