अखिलेश को देश की सुरक्षा एजेंसियां से ज्यादा आतंकवादियों पर है भरोसा: मोहसिन रजा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 01:10 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में पकड़े गए आतंकियों के मामले में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुरक्षा एजेंसियां और यूपी पुलिस पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में जिस प्रकार से यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों कार्य कर रही हैं इस पर मुझे भरोसा नहीं है। वहीं  अखिलेश बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, देश की सुरक्षा एजेंसियां और उत्तर प्रदेश पुलिस पर अखिलेश यादव को भरोसा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, अखिलेश को आतंकवादियों और जिहादियों पर ज्यादा भरोसा है। 

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहसिन रजा ने एक बार फिर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा, देश के सुरक्षा एजेंसियां लगातार आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं।  अपने  वोट बैंक के लिए जिहादियों का साथ समाजवादी पार्टी दे रही है। जिसे उत्तर प्रदेश पुलिस का मनोबल गिरेगा। ऐसे समय में ऐसा बयान देना निंदनीय है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static