अखिलेश का याेगी पर तीखा कटाक्ष, कहा- जब खुद ही हुए कोतवाल तो डर काहे का

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2017 - 04:59 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 12 अन्य पर लगा 22 साल पुराना निषेधाज्ञा भंग करने संबंधी प्रकरण काे वापस लेने के आदेश जारी किए हैं। याेगी सरकार के लिए गए इस फैसले पर पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तीखा कटाक्ष किया है।

अखिलेश ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘जब खुद ही हुए कोतवाल तो डर काहे का'। इतना ही नहीं बल्कि अखिलेश ने ट्वीट के साथ-साथ सीएम योगी की फोटो भी शेयर की है।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ और मौजूदा केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ल समेत 13 लोगों के खिलाफ 27 मई, 1995 को गोरखपुर के पीपीगंज थाने में मामला दर्ज किया गया था।

योगी पर गोरखपुर के पीपीगंज इलाके में धारा 144 तोड़कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का आरोप था। योगी सरकार ने 22 दिसंबर को एक कानून (कंपोजिशन ऑफ ऑफेंसेज एंड एबेटमेंट ऑफ ट्रायल्स) बनाया है, जिसके तहत 20,000 राजनीतिक मुकदमे वापस लिए जाएंगे, जिसमें खुद सीएम याेगी आैर डिप्टी सीएम केशव माैर्य भी शामिल हैं।