दलित छात्र की मौत पर अखिलेश का ट्वीट, बद से बदतर स्थिति हो रही BJP राज में

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 04:33 PM (IST)

इलाहाबादः इलाहाबाद के एक रेस्टोरेंट में झगड़े के बाद की गई दलित छात्र की हत्या पर अब राजनीति गरमाने लगी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दिलीप की मौत पर दुख जताते हुए योगी सरकार पर करारा हमला बोला।


उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि है कि बेहद दु:खद ! 26 वर्षीय दिलीप सरोज का इलाहाबाद में सरेआम कत्ल! लाचार कानून व्यवस्था, बद से बदतर होती स्थिति भाजपा राज में।

बता दें कि इससे पहले बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी छात्र की मौत को लेकर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी शासन में इलाहाबाद में दलित छात्र की हत्या कोई नई घटना नहीं है। ऐसी दर्दनाक घटनाएं लगातार हो रही हैं। इसके लिए भाजपा की संकीर्ण, जातिवादी एवं नफरत की राजनीति पूरी तरह से दोषी है। उन्होंने कहा कि शोषित-पीड़ित दलित समाज में आजादी के लगभग 70 वर्षों के बाद भी उच्च शिक्षा नाम मात्र है। एक होनहार एल.एल.बी. छात्र की हत्या पूरे समाज के लिए ही बड़े दु:ख एवं चिन्ता की बात है। इससे पूरा समाज आहत हुआ है।