ट्वीट कर अखिलेश ने योगी सरकार पर साधा निशाना, लिखा- रोगियों की ये दुर्दशा देखकर होता है बहुत दुख

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 12:19 PM (IST)

लखनऊः इन दिनों यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव सोशल मीडिया में पहले की अपेक्षा ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव हो गए हैं। इसी कड़ी में अखिलेश ने कुछ ही समय पहले एक ट्वीट किया है। जिसमें अखिलेश ने योगी सरकार में एम्बुलेंस सेवा की बुरी दुर्दशा देखकर सत्तारूढ़ सरकार जमकर हमला बोला है। 

दरअसल प्रदेश में लोगों को 108 एम्बुलेंस सेवा न मिलने पर अखिलेश यादव के ट्विटर हैंडल से 18 मार्च 2018 को एक ट्वीट किया गया है। जिसमें अखिलेश यादव ने अखबार में छपी एक फोटो पोस्ट की है। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक बहन और एक पत्नी अपने बिमार पति को रेहड़ी पर इलाज के लिए अस्पताल लेकर जा रही है। 
ट्वीट में फोटो पोस्ट कर अखिलेश ने लिखा कि आज रोगियों की ये दुर्दशा देखकर बहुत दुख होता है। हमने सही वक़्त पर मदद पहुंचाने के लिए ‘108 एम्बुलेंस सेवा’ को चलाया था पर ये सरकार इतने अच्छे काम में भी राजनीति कर रही है। अखिलेश ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार चाहे तो इस सेवा का भी ‘दुबारा उद्घाटन’ करके सारा श्रेय खुद ले ले, लेकिन कृपा करके गरीबों को न सताए। 

Punjab Kesari