अखिलेश ने ट्वीट कर PM मोदी पर कसा तंज, कहा-अयोध्या के लिए दिए गए ‘वचनों’ को तो जुमला न बनाएं

punjabkesari.in Saturday, May 12, 2018 - 07:33 PM (IST)

लखनऊः भारत-नेपाल के सांस्कृतिक पौराणिक सम्बन्धों को मजबूत बनाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर मैत्री बस का स्वागत किया। जनकपुर-अयोध्या के बीच मैत्री बस सेवा के लिए उन्होंने पीएम मोदी और नेपाल के पीएम का आभार प्रकट किया। वहीं दूसरी ओर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सीएम योगी और पीएम मोदी के अयोध्या दौरे पर तंज कसा है।

दरअसल अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा है कि आज अयोध्या के लोग पूछ रहे हैं कि आर्ट गैलरी, परिक्रमा मार्ग के सुदृढ़ीकरण और वृक्षारोपण के लिए बजट क्यों नहीं दिया जा रहा? प्रवेश द्वार, भजन स्थली का काम आज भी अधूरा क्यों है?मंदिरों की रंगाई-पुताई कब होगी ? कम-से-कम अयोध्या के लिए दिए गए ‘वचनों’ को तो जुमला न बनाएं।

बता दें कि यह पहली बार है जब जनकपुर से अयोध्या तक बस सेवा शुरू की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल से राजनीतिक रिश्तों में मधुरता लाने और उन्हें मजबूत बनाने की कवायद में जुटे हुए हैं। जिसके चलते अखिलेश ने अयोध्या में बाकी अधूरे कामों को लेकर पीएम मोदी के लिए वचनों का जुमला न बनाए जाने की बात कही है।

Tamanna Bhardwaj