सिपाही भर्ती के मामले पर अखिलेेश ने किया ट्वीट, बताया घोर निंदनीय

punjabkesari.in Tuesday, May 01, 2018 - 01:44 PM (IST)

लखनऊः पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों की छाती पर 'जाति' लिखने का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। इस मामले के प्रकाश में आने से राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। जिसके चलते आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी कड़ी में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर इस मामले पर नराजगी जताई है। 

उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि ये एक गंभीर और बेहद संवेदनशील मुद्दा है और सार्वजनिक सामाजिक अपमान का विषय भी ये दर्शाता है कि जिन समाजों को संविधान ने संरक्षण प्रदान किया है उनके प्रति सरकार का दृष्टिकोण कितना उपेक्षापूर्ण है। घोर निंदनीय।

गौरतलब है कि इस मामले पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने भी एक बयान दिया था। जिसमें उन्होंने इस घटना को दु:खद एवं आपराधिक करार देेते हुए कहा कि ऐसी जातिवादी एवं घृणित घटना के लिए दोषी अधिकारियों को तत्काल दण्डित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबन्ध में केन्द्र सरकार को सख्त सरकारी आदेश सभी राज्यों को जारी करना चाहिए ताकि ऐसी जातिवादी घटनाओं की पुनरावृत्ति अन्यंत्र नहीं होने पाए।  

Ruby