अखिलेश का SC से आग्रह-उन्नाव पीड़िता का मेडिकल बुलेटिन हर 3 घंटे में कराया जाए जारी

punjabkesari.in Sunday, Aug 04, 2019 - 11:48 AM (IST)

लखनऊः सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सुप्रीम कोर्ट से उन्नाव पीड़िता का मेडिकल बुलेटिन हर 3 घंटे में जारी करने का आग्रह किया है। अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय से आग्रह है कि अस्पताल प्रशासन को आदेश देकर उन्नाव की पीड़ित बहन का मेडिकल बुलेटिन हर तीन घंटे में जारी कराया जाए। जब सरकार में जनता का विश्वास नहीं रह गया है तो पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए यह एक अपरिहार्य क़दम होगा।

इससे पहले अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार का रवैया अब भी विधायक के प्रति उदार बना हुआ है। प्रदेश सरकार ने उन्नाव रेप कांड में उस समय गंभीरता दिखाई जब सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः इस मामले का संज्ञान लिया। विधायक के प्रति सरकार के नरम और पीड़िता के परिवार के प्रति उदासीन रवैये से जनता में आक्रोश है।

उन्होंने कहा कि पीड़िता का पूरा परिवार काफी समय से संकट से दौर से गुजर रहा है। मानसिक, शारीरिक और आर्थिक रूप से उनका उत्पीड़न हो रहा है। यह दुखद है कि पीड़ित परिवार को न्याय के लिए ट्रॉमा सेंटर के बाहर धरना तक देना पड़ा।

Ruby