जनसमस्याओं को लेकर साइकिल चलाकर आन्दोलन करेंगे अखिलेश

punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2017 - 03:35 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रमुख विपक्षी दल सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव जनसमस्याओं को लेकर साइकिल चलाकर आन्दोलन करेंगे। यादव ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और राज्य दोनों सरकारें जनता की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी हैं। समस्याएं लगातार बढ़ रही हैं। आम जनता का कोई पुरसाहाल नहीं है। जनता की समस्याओं को लेकर सपा जल्द ही आन्दोलन शुरु करेगी।

उन्होंने कहा कि वह स्वयं बैट्री से चलने वाली साइकिल पर सवार होकर आन्दोलन करेंगे। बैट्री वाली साइकिल चलाकर वह पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने की भी कोशिश करेंगे। उनका कहना था कि बैट्रीचालित कम से कम 1000 साइकिलें मंगवाई जाएंगी।

उनका कहना था कि आन्दोलन शुरु करने की तारीख पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकर तय की जाएगी, लेकिन अनुमान है कि आन्दोलन का समय अक्टूबर हो सकता है। आन्दोलन की शुरुआत लखनऊ से इलाहाबाद और गाजीपुर से आजमगढ़ तक साइकिल चलाकर की जाएगी। यह आन्दोलन राज्य के सभी हिस्सों में किया जाएगा, क्योंकि भाजपा सरकार से पूरा प्रदेश त्रस्त है।