नम आंखों से मुलायम सिंह यादव की अस्थियां कल प्रयागराज में विसर्जित करेंगे अखिलेश, डिंपल समेत पूरा यादव परिवार रहेगा मौजूद
punjabkesari.in Tuesday, Oct 18, 2022 - 03:25 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव सपा संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की अस्थियां प्रयागराज में विसर्जित करेंगे इस बात की जानकारी पार्टी ने प्रेस नोट जारी कर दी है। पार्टी की तरफ से जारी प्रेस नोट के मुताबिक अखिलेश यादव 11 बजे पूर्वाह्न सैफई हवाई पट्टी से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे। 11. 40 पर प्रयागराज पहुंचेगे, उसके बाद वीवीआईपी घाट संगम में अपने पिता की जी की अस्थियां संगम में विसर्जित करेंगे। इस संबंध में पार्टी ने जिलाधिकारी से समुचित सुरक्षा व्यवस्था के संबंध किए जाने की मांग की है।
बता दें कि इसके पहले मुलायम सिंह यादव की अस्थियां उनके बेटे अखिलेश यादव ने हरिद्वार में विसर्जित किए। इस दौरान अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव , शिवपाल के पुत्र आदित्य यादव, मुलायम सिंह के छोटे भाई अभयराम यादव, अभयराम के पुत्र धर्मेंद्र यादव और अनुराग यादव भी हरिद्वार मौजूद रहे। इन लोगों के अलावा मुलायम के दूसरे भाई राजपाल यादव, राजपाल के दोनों पुत्र अभिषेक यादव, आर्यन यादव, मुलायम के पौत्र तेजप्रताप यादव और नेताजी के बहनोई आजन्ट सिंह यादव समेत करीब 20 लोगों ने हरिद्वार में हिन्दू रीति रिवाज से उनकी अस्थियां विसर्जित की है।
21 अक्टूबर को होगा शांति पाठ का आयोजन
गौरतलब है कि मुलायम सिंह की मृत्यु के बाद शांति पाठ का आयोजन 21 अक्टूबर को सैफई में किया जाएगा। इस दिन ब्राह्मण भोज भी होगा। हिन्दू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक किसी व्यक्ति के निधन के 13 दिन बाद तेरहवीं होती हैं, लेकिन सैफई की परंपरा कुछ अलग है। इन परंपराओं का पालन करते हुए मुलायम सिंह की तेरहवीं नहीं की जाएगी।