सत्ता में आने पर कलाकारों की पेंशन करेंगे बहाल : अखिलेश

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 03:06 PM (IST)

लखनऊः कला अकादमियों में कलाकारों को ही जिम्मेदारी मिलने की वकालत करते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार आने पर कलाकारों की रूकी पेंशन को फिर से बहाल किया जाएगा।  

लखनऊ स्थित ललित कला अकादमी में आयोजित कला प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद यादव ने कहा कि कला अकादमियों में कलाकारों को ही जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर इस बात पर जरूर अमल होगा। उन्होंने कहा कि कला महाविद्यालय का बजट तत्काल डी फ्रीज होना चाहिए। 

108 साल पुराने कॉलेज की विरासत बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। यादव ने कहा कि कलाकारों को संरक्षण देना सरकारों की जिम्मेदारी है। समाजवादी सरकार में यशभारती सम्मान से कलाकारों को प्रोत्साहन देने का काम किया गया था, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार ने उन कलाकारों की पेंशन ही रोक दी हैं। समाजवादी सरकार आने पर उसे फिर से शुरू किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने युवा कलाकारों के काम की प्रशंसा करते हुए उनके द्वारा बनाए गए चित्रों की सराहना की। 

Ruby