नोटबंदी पर CM अखिलेश का विवादित बयान- मंदी में कालाधन अर्थव्यवस्था को बचाता है

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली\लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 500-1000 की नोट बंदी के बाद देश में मची हलचल के बीच विवादित बयान दिया है। अखिलेश यादव ने कहा कि मंदी में कालाधन ही अर्थव्यवस्था को बचाता है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी को जिस तरह से लागू किया है उससे अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी। फिलहाल इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि वे काले धन के खिलाफ हैं।

जनता को हो रही भारी परेशानी
सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 500-1000 के नोट बंद करने से जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जो सरकारें जनता को दुख देती हैं, जनता उस सरकार को हटा देती है। अखिलेश ने कहा कि इस सरकार ने भी जनता को परेशानियां ही दी हैं।

नोटबंदी के बाद की स्थिति के लिए सरकार ने नहीं की तैयारी
अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार के इस फैसले से न सिर्फ राजनीतिक पार्टियां बल्कि जनता भी इसके खिलाफ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने नोटबंदी के बाद उत्पन्न होने वाली स्थिति के लिए ठीक ढंग से तैयारी नहीं की थी। अखिलेश ने कहा कि लोगों को मांग के मुकाबले रुपया कम मिल रहा है और बैंक उन्हें पूरा पैसा उपलब्ध कराने में असमर्थ हैं।

UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें