कैबिनेट बैठक में अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर, गन्ना मूल्य में 25 रुपये की बढ़ोतरी

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2016 - 01:16 PM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश को कई सौगातें दी हैं। सरकार ने किसानों को गन्ना मूल्य में 25 रुपये की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास किया है। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। कैबिनेट की इस बैठक में मुख्य सचिव राहुल भटनागर, प्रमुख सचिव गृह, जेल मंत्री रामूवालिया, राजेन्द्र चौधरी समेत कई मंत्री मौजूद रहे। 

इन प्रस्तावों पर लगी मुहर-
-गन्ना मूल्य में 25 रू की बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास। 
-170 मोबाइल मेडिकल यूनिट चलाने का प्रस्ताव पास। 
-लेखपालों को लैपटॉप देने का प्रस्ताव पास।
-प्रधानों को 15 हजार रूपये खुद खर्च करने और 2 लाख तक के विकास कार्यों को मंजूरी देने का प्रस्ताव पास। 
-कानपुर में 220 केवी उपकेंद्र फूलबाग के निर्माण के लिये ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन को निशुुल्क भूमि का हस्तांतरण का प्रस्ताव पास। 
-झांसी में गुरसरांय कोटरा मार्ग का 25 किमी तक चैड़ीकरण का प्रस्ताव पास। 
-इटावा लायन सफारी जाने के लिये सोनवारा बाईपास मार्ग का फोर लेन में सीमेंट कंक्रीट से निर्माण का प्रस्ताव पास।
-पलवल-टप्पल-अलीगढ़ मार्ग की 67 किमी लंबी फोर लेन बनाने का प्रस्ताव पास।
-मिट्टी के बर्तन बनाने वाले चाक पर वैट मुक्त करने का प्रस्ताव पास।
-राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान की ओर से दिये जाने वाले पुरस्कारों की राषि में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पास।
-देवरिया में बरियापुर को नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव पास।
-चंदौली में नौगढ़, पीलीभीत में कलीनगर,अमरिया,कन्नौज में हरसेन को नई तहसील बनाने का प्रस्ताव पास।
-वृंदावन को प्रथम श्रेणी की नगर पालिका बनाने का प्रस्ताव पास।
-इलाहाबाद हाईकोर्ट में पार्किंग बनाने के लिये नि:षुल्क जमीन देने का प्रस्ताव पास।
-प्रधानों को मानदेय 2500 से बढ़ाकर 3500 करने की मंजूरी। 
-सैफई में संगीत महाविद्यालय की स्थापना को कैबिनेट की मंजूरी। 
-पांटून पुल पर की जा रही पथकर की वसूली समाप्त करने का फैसला। 

UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें